Tuesday, December 10, 2024
Homeखेल जगतवडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति का रोड शो, खुली...

वडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति का रोड शो, खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया

वडोदरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज का आज वडोदरा में भव्य स्वागत किया गया। सोमवार सुबह दोनों नेता खुली जीप में सवार होकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए रोड शो में शामिल हुए। दोनों नेता संयुक्त रूप से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरेली में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

स्पेन के राष्ट्रपति अपनी पत्नी बेगोना गोमेज के साथ देर रात वडोदरा पहुंचे। हवाईअड्डे गरबा के साथ उनका परंपरागत तरीकों से स्वागत किया गया। रोड शो में मोदी…मोदी के नारे लगाए। वडोदरा में हवाईअड्डा सर्किल से टाटा की फैक्टरी तक सड़क दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगों ने सी-295 विमान संबंधी बैनर लहराकर दोनों नेताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular