गिरिडीह : बहुजन समाज पार्टी से गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार अरुंधति मिश्रा ने रविवार को हुट्टी बाजार स्थित शहिद सीताराम उपाध्याय पार्क में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर इन्होंने सबसे पहले बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और महासचिव को बधाई देते हुए कहीं की पार्टी ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के लिए इनके ऊपर विश्वास जताया है। कही की मेरी उम्र 25 वर्ष है और खासकर मैं गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के युवाओं और युवतियों का क्या हाल है इसके बारे में बखूबी जान सकती हूं। कही की जीत के बाद गिरिडीह में स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था को सर्वप्रथम सुधारा जाएगा। इसके बाद पानी और अन्य कई तरह की समस्या है इसका समाधान मेरी प्राथमिकता होगी। कही की मुझे पैसा और सत्ता का कोई लालच नहीं है। मुझे जनता की सेवा करना है और उसी उद्देश्य के साथ मैं गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हूँ। मुझे जमीनी स्तर पर विकास का काम करना है। बता दे कि इनके द्वारा दो सेट में नामांकन दाखिल किया जा चुका है।