Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भब्रिजफोर्ड स्कूल में तीन दिवसीय प्रतियोगिता सह पुरस्कार समारोह का आयोजन

ब्रिजफोर्ड स्कूल में तीन दिवसीय प्रतियोगिता सह पुरस्कार समारोह का आयोजन

रांची : ब्रिजफोर्ड स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय नवरत्न प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। समापन समारोह में सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य उपस्थित रहे।दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पौधा देकर मुख्य अतिथि श्री डी के सिंह, वाइस चांसलर ऑफ झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी का स्वागत किया गया। वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान और प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने आगंतुकों के स्वागत तथा बच्चों के उत्साहवर्धन  के लिए भाषण प्रस्तुत किया ।

ब्रिजफोर्ड के बच्चों ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी तथा  छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।तेनाली रमन – स्टैंड अप कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल के छात्र , व्यास स्टोरी टेलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सेंट जेवियर स्कूल के  छात्र , कालिदास नाटक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सरला बिरला स्कूल,कबीर ऑन द स्पॉट कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले  ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने तथा तानसेन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ब्रिजफोर्ड के छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी । ‘नवरत्न’ के समापन समारोह में मौजूद सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ,डी के सिंह, वाइस चांसलर और प्राचार्या के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि  डी के सिंह ने इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी

RELATED ARTICLES

Most Popular