Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भलातेहार में यात्री बस से 15 लाख रुपये बरामद

लातेहार में यात्री बस से 15 लाख रुपये बरामद

लातेहार : जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय में चुनाव को लेकर बनाए गए चेक पोस्ट पर मंगलवार को वाहन जांच अभियान के दौरान एक यात्री बस से 15 लाख रुपयी नकदी बरामद हुए। पैसे एक बैग में रखे हुए थे। चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने पैसे को जब्त कर लिया है।

इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को चंदवा प्रखंड मुख्यालय में बने चेक पोस्ट में जब गाड़ियों की जांच की जा रही थी तब एक यात्री बस जो रांची से चलकर गढ़वा की ओर जा रही थी, उसकी जांच की गई। बस की तलाशी के दौरान उसमें एक बैग बरामद हुआ, जिसमें लगभग 15 लाख रुपये रखे हुए थे।

चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों ने पैसे को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस यह छानबीन कर रही है कि आखिर पैसे कहां से आ रहे थे और इसका क्या उपयोग था। एसपी ने बताया कि आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular