Saturday, June 21, 2025
Homeखबर स्तम्भकोल वाहन ने सड़क किनारे पेड़ में मारी टक्कर,वाहन छतिग्रस्त बालबाल बचे...

कोल वाहन ने सड़क किनारे पेड़ में मारी टक्कर,वाहन छतिग्रस्त बालबाल बचे चालक

चतरा  थाना क्षेत्र के बघमरी मोड़ के समीप सनिवार को अहले सुबह लगभग 4:00 बजे कोल वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे महुआ के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे वाहन छतिग्रस्त हो गया।और इस घटना में चालक व उपचालक बाल बाल बच गए।बताया गया कि कोल वाहन कटकमसांडी से कोयला डंप कर वापस आम्रपाली जा रहा था। इसी क्रम में गिद्धौर के बघमरी मोड़ के समीप कोल वाहन अनियंत्रित कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। बताते चले की चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी गिद्धौर मुख्य पथ में कोल वाहन लगातार दुर्घटना ग्रस्त हो रहा है। यहां तक की कोल वाहन की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई है। वही कोल वाहन नाबालिक चालकों द्वारा चलाया जा रहा है। सूचना होने के बावजूद भी परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular