Sunday, November 9, 2025
Homeखबर स्तम्भहाइवा स्करपियो की सीधी टक्कर में एक ही परिवार के 8 घायल,एक...

हाइवा स्करपियो की सीधी टक्कर में एक ही परिवार के 8 घायल,एक मौत

नवादा : जिले में रजौली थानाक्षेत्र के हरदिया सेक्टर-ए स्थित सुगा होटल के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग-20 पर बुधवार को हाइवा और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और स्कॉर्पियो में सवार एक ही परिवार के आठ अन्य सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय रजौलीअस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिंताजनक हालत में छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थिति विम्स रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर थानाक्षेत्र के घनसुपुर निवासी शनिचर महतो के (60 वर्षीय) पुत्र राजेंद्र महतो के रूप में की गई है।

घायलों में बख्तियारपुर निवासी बिपिन कुमार,संजय राउत,दीपक कुमार,चंदन कुमार,दीपक कुमार और अभिषेक कुमार,अवधेश कुमार और पवन कुमार शामिल है।घटना की सूचना के बाद रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular