धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के निकट खेशमी चौक के पास रविवार देर रात को एक बाइक सवार ने सड़क किनारे टहल रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवकों को चोट आयी. घटनास्थल से ग्रामीणों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन हड़ताल होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुँच सकी.
इसके बाद तोपचांची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को साहोबहियार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहां इलाज के दौरान उस युवक की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोमो निवासी अभिनाश झा के रुप में की गयी है.