Sunday, November 10, 2024
Homeखबर स्तम्भहेमंत सोरेन ने कहा छठ महापर्व पर महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना...

हेमंत सोरेन ने कहा छठ महापर्व पर महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की चौथी क़िस्त दी जाएगी

 रांची : मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की महिलाओं को सम्मान देने के लिए “ मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य की सभी महिलाओं के बैंक खातों में अब तक तीन किस्त आ चुकी है. सीएम हेमंत सोरेन ने पहली किस्त रक्षाबंधन पर,  दूसरी किस्त करम पर्व पर और तीसरी किस्त नवरात्रि के अवसर पर दी है|

वहीं अब मंईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त महिलाओं को छठ महापर्व पे दी जायेगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स हैंडल पर शेयर की है. उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत हर्ष है कि हमने 51 लाख बहनों के खातों में महिला सम्मान योजना की तीसरी किस्त जमा की है. छठ पूजा के पावन अवसर पर चौथी किश्त भी आप तक पहुंचेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular