धनबाद : रामकनाली कोलियरी कार्यालय के पास नगर निगम की गाड़ी ने 11 वर्ष की एक बच्ची को कुचल दिया. इस दुर्घटना में साहिद अंसारी की बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी. बच्ची के परिजनों ने जल्दी –जल्दी में बच्ची को अस्पताल लेकर गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं इधर इस दुर्घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने नगर निगम की उस गाड़ी को पकड़ लिया जिसने बच्ची को कुचला था और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर रामकनाली पुलिस उस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. छोटी सी बच्ची के मौत के बाद वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित होकर घटना के विरोध में काफी जमकर हंगामा कर रहे हैं.