Sunday, February 9, 2025
Homeखबर स्तम्भआयुक्त और डीआईजी ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

आयुक्त और डीआईजी ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

रांची : दक्षिणी छोटा नागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा और डीआईजी अनूप बिरथरे ने मंगलवार को रांची में कई दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पूजा पंडाल में विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात और पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश भी दिये। आयुक्त और डीआईजी ने विसर्जन से पहले बिजली के तारों को हटाने और विसर्जन जुलूस तय रूट पर ही निकालने का निर्देश दिया है। साथ ही पंडालों में सीसीटीवी लगाने, बिजली और फायर एनओसी लेने, महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने और पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात रखने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular