Sunday, February 9, 2025
Homeखबर स्तम्भमालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, राजघाट भी पहुंचे

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, राजघाट भी पहुंचे

नई दिल्ली : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आज सुबह महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी मौजूद रहीं। आज सुबह ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया।

भारत की द्विपक्षीय यात्रा पर रविवार को पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से सबसे पहले विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने मुलाकात की। जयशंकर ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुइज्जू की वार्ता से मैत्रीपूर्ण संबंधों को और गति मिलेगी। सनद रहे मुइज्जू ने जून में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था। यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। मुइज्जू का मुंबई और बेंगलुरु भी जाने का कार्यक्रम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular