रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने रविवार काे ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा है कि 40 हजार के अधिक पोस्ट के साथ पूरे देश में सातवें नंबर पर #Cancel-jssc-cgl ट्रेंड कर रहा है। साथ ही लिखा है कि मुख्यमंत्री से राज्य के युवा पूछ रहे हैं कि बेरोजगारी भत्ते का क्या हुआ। पांच लाख नौकरियों का क्या हुआ। परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच का क्या हुआ।
दूसरी ओर, कोचिंग संस्थान करियर फाउंडेशन के संस्थापक प्रकाश पोद्दार ने ट्वीट कर लिखा कि जेएसएससी वाले साक्ष्य की मूल कॉपी मांगते हैं लेकिन हमें इन पर भरोसा नहीं है। मूल साक्ष्य हमलोग कोर्ट में ही देंगे। उन्होंने झामुमो, हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी को भी टैग किया और लिखा कि यदि ये लोग मूल साक्ष्य को नष्ट कर दिये तो रिजल्ट भी दे देंगे। इसलिए कोर्ट में ही हम सबूत देंगे। ये वही शख्स है जिसे आयोग के सचिव ने गड़बड़ी की प्रमाणिकता का शपथ पत्र देने के लिए अंतिम मौका दिया है। सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने पत्र लिखकर सात अक्टूबर के दोपहर तीन बजे तक का टाइम दिया है।