गिरिडीह : हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत अंतर्गत बालोसार गाँव के एक पक्का मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब को जप्त किया है। एसपी कार्यालय से गुरुवार को इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि संझला मरांडी के नवनिर्मित पक्का मकान में संझला मरांडी एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध नकली विदेशी शराब का निर्माण एवं बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के द्वारा टीम गठन कर पु०नि० ममता कुमारी जमुआ अंचल के नेतृत्व में संझला मरांडी के मकान से छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब एवं शराब निर्माण सामग्री खाली बोतल, रेपर, केमिकल, ढक्कन आदि को बरामद कर विधिवत जप्त करते हुए संझला मरांडी एवं उनके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा प्राथमिकी अभियुक्त संझला मरांडी एवं अन्य के गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर से रॉयल स्टेज-750 एमएल का 96 बोतल, रॉयल स्टेज-375 एमएल का 264 बोतल, रॉयल स्टेज-180 एमएल का 48 बोतल कुल 192 बोतल, इसी प्रकार अन्य कई शराब के बोतल स्प्रीट 10 लीटर के जार में भरा हुआ, शराब बनाने का केमिकल, प्लास्टिक में भरा हुआ खाली शीशा बोतल और अन्य कई सामान बरामद किए हैं। इस टीम में हिरोड़ीह थाना प्रभारी जीत मोहन स्वांसी अन्य पुलिस बल शामिल थे।