Sunday, February 9, 2025
Homeखबर स्तम्भराष्ट्रीय सम्मेलन गैस्ट्रोकॉन-24 का आयोजन पांच-छह अक्टूबर को

राष्ट्रीय सम्मेलन गैस्ट्रोकॉन-24 का आयोजन पांच-छह अक्टूबर को

RANCHI : डोरंडा स्थित जैप-1 ऑडिटोरियम (शौर्य सभागार) में पांच-छह अक्टूबर को इंडियन सोसायटी ऑफ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन गैस्ट्रोकॉन-24 का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में झारखंड के अलावा देशभर के प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट भाग लेंगे.

अलग-अलग राज्यों से 200 से ज्यादा एक्सपर्ट इसमें शिरकत करेंगे. गुरुवार को प्रेस क्लब में ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मनोहर लाल प्रसाद और ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. प्रणव मंडल, को-चेयरमैन डॉ. जयंत घोष ने बताया कि गैस्ट्रोकॉन-24 में पेट, लीवर, आंत जैसे रोगों के बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular