गिरिडीह : अपराजिता विंग्स की ओर से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखाने के अभियान की शुरूआत गुरुवार शाम को कुटिया रोड के गोईनका धर्मशाला में की गई। यहां टाइगर कराटे क्लब के साथ मिलकर संस्था ने कराटे क्लासेस प्रारंभ करवाया।इस दौरान अपराजिता की मेंबर्स ने बताया कि आज लड़कीयों के साथ बढ़ते अपराध को देखते हुए, उन्हें सशक्त बनाने के लिए अन्य गुणों के साथ साथ आत्म सुरक्षा के गुण को भी सीखने की आवश्यकता है। ताकि वह मुसीबत के समय में अपनी सुरक्षा खुद कर सके। मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात कराटे इंस्ट्रक्टर करण कुमार के द्वारा लड़कियों को प्रशिक्षण दिया गया। इनके साथ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सहाय कुणाल कटरियार, प्रक्षिक्षक ब्लैक बेल्ट मो अली भी मौजूद रहे।बताया गया कि 3 अक्तूबर से 1 माह का कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें छात्राओं को येलो बेल्ट प्रोवाइड किया जाएगा। मौके पर करण कुमार ने भी कराटे की विशेषता और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कैंप के दौरान अपराजिता विंग की आशा खंडेलवाल, रिचा केडिया,वंदना मोदी, आर्या भारतीया, प्रीति सिरोही वाला, वन्दना मोदी,सुजाता कयाल, रूचिता केडिया, ज्योति भुदोलिया, सुजाता अग्रवाल ,रेखा संथालीया लक्ष्मी शर्मा आदि मौजूद थी।