Tuesday, January 7, 2025
Homeखबर स्तम्भपोषण सखी को किया गया पुनर्बहाल, पोषण सखियों की चेहरे पर आई...

पोषण सखी को किया गया पुनर्बहाल, पोषण सखियों की चेहरे पर आई खुशी

गिरिडीह : पोषण सखियों की सेवा पुनर्बहाल की खुशी में आज दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को  गिरिडीह जिले के साथ-साथ  अन्य जिलों की पोषण सखियां गिरीडीह विधायक जी के आभार प्रकट करने के लिए वरांचल कॉलेज मैदान में सुबह 10 बजे  सैकड़ो  की संख्या में एकत्रित हुई । यहां से सभी पोषण सखी जुलूस की शक्ल में गजे  – बाजे , ढोल नगाड़े एवं पटाखे की आवाज के साथ गिरीडीह विधायक आवास के लिए प्रस्थान की। वहां पहुंचकर  प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में विधायक जी एवं झामुमो जिला अध्यक्ष संजय भैया जी को 51 किलो का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक जी ने सभा को संबोधित करते हुए बोले की  गांडेय उपचुनाव में कल्पना मैडम को जिताने  के लिए आप लोगों ने जो मेहनत की उसी का सुखद परिणाम है कि 29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में आप लोगों की  नौकरी वापसी पर मुहर लगी और 10388 पोषण सखी बहने का मान सम्मान भी वापस हुआ। अंत में विधायक जी बोले कि इसी एकता के साथ आप लोग सरकार का साथ दीजिए आप लोगों का भविष्य और बेहतर होगी। आज की स्वागत समारोह में प्रदेश कमेटी के अंजनी पासवान ,रुबिया खातून, सोनी पासवान, तारा गुप्ता ,पार्वती सोरेन इत्यादि के साथ-साथ अन्य जिलों एवं प्रखंडों के पूजा विश्वकर्मा, रिंकी कुमारी, जरीना खातून, रजिया खातून ,ममता कुमारी, रीता दास, कविता कुमारी, सोनिया हंसदा ,ललिता बास्के,  प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी ,सबीना खातून, सुमित्रा कुमारी, शिवावती कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी, किरण कुमारी, रूबी रजक, बसंती कुमारी, रूबी कुमारी, आशिया सुल्ताना ,नाजिया परवीन इत्यादि सैकड़ो की संख्या मे पोषण सखियां उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular