Wednesday, November 6, 2024
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह प्रीमियर लीग सीजन-4 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

गिरिडीह प्रीमियर लीग सीजन-4 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

गिरिडीह  : गिरिडीह प्रीमियर लीग सीजन-4 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार की देर शाम झंडा मैदान में हुआ। उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, बार एशोशियेशन के महासचिव चुन्नूकांत भाकपा नेत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

बता दे की इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमाें ने हिस्सा लिया है। इसमें सलूजा गोल्ड, टफकोन टीएमटी, होटल निखर, गांधी स्टील, सुपर नेक्स्ट, राधा स्वामी, द रॉयल्स व डुराप्लास्ट इलेवन शामिल हैं। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट को लेकर खेल मैदान को दुधिया रोशनी से पाट दिया गया था। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार की रात खेला जाएगा। इस बाबत सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि इस तरह के खेल का आयोजन होने से स्थानीय खिलाड़ियों का प्रतिभा निकलकर सामने आती है और खेल का एक बड़ा प्लेटफार्म मिल पाता है।

इन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। मौके पर सेक्रेटरी मोहम्मद इरशाद ,आलोक रंजन, रविराज ,अल्पसंख्यक सांसद प्रतिनिधि शाहबाज अहमद कादरी ,बाबू बंगाली, विशाल, मुकुल ,रंजीत ,पिंटू जलन ,ऋषि सरदार ,साहिल एघरा, अनीशा सिन्हा ,गोलू, अविनाश यादव सहित कई सदस्य गण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular