Sunday, February 9, 2025
Homeझारखंडअभ्यर्थियों ने किया सीजील परीक्षा रद्द करने की मांग

अभ्यर्थियों ने किया सीजील परीक्षा रद्द करने की मांग

रांची : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को हजारों अभ्यर्थी जेएसएससी कार्यालय के समक्ष पहुंचे. यहां आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ में जमकर विरोध किया है. उनका कहना है कि जेएसएससी पेपर लीक किया गया है. लाखों रूपये लेकर जेएसएससी सीजीएल का सीट बेचने का भी आरोप लगाया. सबका कहना है कि पैसा लेकर प्रश्न पत्र बांटा गया है.

21-22 सितंबर को हुई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को अविलंब रद्द करना होगा. क्योंकि इस परीक्षा में पूरी तरह से धांधली हुई है. बिना सीबीआई जांच कराये ही जेएसएससी सीजेएल परीक्षा की उत्तर कुंजी पत्र जारी किया गया. सिस्टम का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular