Monday, March 24, 2025
Homeझारखंडकल्पना मुर्मू सोरेन के कार्यक्रम के पहले बहुउद्देशीय परीक्षा भवन का फॉर...

कल्पना मुर्मू सोरेन के कार्यक्रम के पहले बहुउद्देशीय परीक्षा भवन का फॉर सीलिंग टूट कऱ गिरा

आज दोपहर को होना था युवा सम्मेलन
घटिया निर्माण की खुली पोल, कार्यक्रम स्थल में किया गया बदलाव

GIRIDIH : सरकारी राशि का कैसे दुरूपयोग कऱ घटिया निर्माण किया जाता है, इसका जीता – जागता उदाहरण देखने को मिला. दरअसल आज गिरिडीह कॉलेज के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा गांडेय विद्यानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का युवा सम्मेलन होना था. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी थी.

दोपहर तीन बजे कार्यक्रम होना था, लेकिन ठीक कार्यक्रम से कुछ ही घंटे पहले परीक्षा भवन का फॉर सीलिंग टूट कर गिर गया, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. कार्यकर्ताओं ने तुरंत मामले की जानकारी गिरिडीह विधायल सुदिव्य कुमार सोनू को दी.

जिसके बाद आनन – फानन में कार्यक्रम स्थल को बदल कर नगर भवन किया. बता दें की करीब तीन वर्ष पूर्व ही दस करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय परीक्षा भवन का निर्माण कराया गया है, ऐसे में इतनी जल्दी फॉर सीलिंग का टूट कर गिरना, संन्वेदक के द्वारा घटिया निर्माण कराने की पोल खुलने लगी है. इधर अगर कार्यक्रम शुरु होने के बाद इस तरह की घटना होती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular