Sunday, February 9, 2025
Homeखबर स्तम्भपशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह...

पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

गिरिडीह : बेंगाबाद के पेसराटांड मैदान में सोमवार को पशुपालन एवं  सहकारिता विभाग की ओर से प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंत्री बेबी देवी हाफिजुल हसन राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एसपी डाक्टर विमल कुमार DDC स्मिता कुमारी डीएओ आशुतोष तिवारी आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद लगाएं गए कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों के द्वारा बारी-बारी से किया गया।  इस मौके पर किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहीं की राज्य सरकार किसानों के हित में कई योजनाओ को गति देने का काम किया है। बिरसा आम बगवानी हो या अन्य कई प्रकार की योजनाएं सरकार चला रखी है। इस योजना का लाभ सीधे तौर पर किसानों को मिला इस दिशा में सरकार काम कर रही है कहा कि किसानों के लोन माफी को लेकर भी लगातार सरकार पहल कर रही है किसानों को किसी प्रकार का कष्ट ना हो इसको लेकर उनका माफ किया जा रहा है। कहां की सरकार की सोच दूरदर्शी है और देश के अन्नदाता के लिए विकास करना हम सभी की प्राथमिकता है। कहां की हम सभी आप सभी किसानों के चेहरे पर खुशहाली देखना चाहते हैं। केंद्र सरकार पर इन्होंने निशान साधते हुए कहा कि किसानों के लिए केंद्र सरकार को कोई परवाह नहीं है सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है किसानों के हित में एक भी कार्य नहीं किया जा रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular