Saturday, June 21, 2025
Homeखबर स्तम्भ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के श्रोता ही प्रस्तुतकर्ता हैंः प्रधानमंत्री

‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के श्रोता ही प्रस्तुतकर्ता हैंः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होने पर कहा कि श्रोता ही इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता हैं। उन्होंने इस दौरान सैंकड़ों पत्रों और सुझावों के लिए लोगों का आभार प्रकट किया।

‘मन की बात’ के 114वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। कार्यक्रम 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था। इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उठाए गए मुद्दों पर मीडिया ने भी मुहिम चलाई है। वे रेडियो, दूरदर्शन, यूट्यूब और प्रिंट मीडिया को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्हें पता चला कि देश में कितने प्रतिभावान लोग हैं, जिन्होंने निःस्वार्थ सेवा भाव के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular