गिरिडीह : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ चुके है और लगातार सभा जारी है। इसी क्रम में जेएलकेएम के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो सोमवार को शहर के सिहोडीह स्थित आम बगान में दहाड़ेगें। इस दौरान कई लोगों के पार्टी में भी शामिल होने की संभावना है।
शनिवार को जेएलकेएम से जुड़े समाजसेवी नवीन आनंद चौरसिया और राजेश यादव सहित पार्टी के ग्रामीण अध्यक्ष रॉकी नवल ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। कहा कि जयराम महतो अब राज्य के युवाओं के नेता बन चुके है। केन्द्र और हेमंत सरकार के नीतियों के खिलाफ लगातार जनहित में आवाज उठाने वाले जयराम महतो का काफिला अब बड़ा हो चुका है। जिसका सीधा असर आने वाले विस चुनाव में दिखेगा।
कहा कि सोमवार को आम बगान में होने वाली जनसभा हेमंत सरकार और स्थानीय विधायक सोनू के खिलाफ गर्जना होगी। कहा कि सभा में कम से कम 25 हजार युवा व महिलाओं का जुटान होगा।