गुवाहाटी, 29 सितंबर (हि.स.)। असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एक्जाम (एडीआरई) के लिए असम सरकार द्वारा तृतीय वर्ग की स्नातक स्तर की लिखित परीक्षा रविवार को सुबह की पाली तथा एचएसएलसी स्तर के चालकों की परीक्षाएं शाम की पाली में आयोजित की जा रही हैं।
आज दो चरणों में एडीआरई की परीक्षा आयोजित की जा रही है। तृतीय वर्ग के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी। एचएसएलसी स्तर के चालकों की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी। भर्ती परीक्षा राज्यभर के 822 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं।