Friday, November 8, 2024
Homeखबर स्तम्भचौकीदार बहाली प्रक्रिया को संपन्न कराने की मांग को लेकर सैकड़ो युवा...

चौकीदार बहाली प्रक्रिया को संपन्न कराने की मांग को लेकर सैकड़ो युवा डीसी ऑफिस पहुंचे

गिरिडीह : जिला में चौकीदार बहाली प्रक्रिया को संपन्न कराने की मांग को लेकर सैकड़ो युवा पपरवाटांड स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे। इस मौके पर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि विज्ञापन संख्या एक ऑब्लिक 2023 गिरिडीह गुमला तथा गढ़वा जिला में चौकीदार बहाली प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन निकाला था इस संबंध में आवेदन मांगा गया था। गिरिडीह जिला से भी काफी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया। बताया कि 18 अगस्त को परीक्षा संपन्न हुआ एवं परिणाम 14 सितंबर को जारी किया गया परिणाम के पश्चात 23 और 24 सितंबर को दौड़ गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित था लेकिन किसी कारणवश बहाली प्रक्रिया को स्थगित किया गया इसके बाद इस प्रक्रिया में विराम लगा हुआ है। युवाओं ने कहा कि इस तरह से हम सभी युवाओं ओर योग्य लाभार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा। बताया गया कि बोकारो पाकुड़ कोडरमा एवं देवघर जिला में गिरिडीह जिला के तर्ज पर आवेदन मांगा गया था जिसमें एसी का सीट नहीं है फिर भी वहां चौकीदार बहाली प्रक्रिया जारी है। बताया कि विकास दास नामक एक व्यक्ति का कहना है कि एसी का सीट शून्य है। उनके द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है और हाईकोर्ट में केश भी किया है। सफल अभ्यार्थियों  ने उपायुक्त से जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कराने की मांग की है। बताया कि गिरीडीह विधायक को भी ज्ञापन सोपा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular