Wednesday, November 6, 2024
Homeखबर स्तम्भझारखंड के बोकारो में मालगाड़ी बेपटरी, दो डिब्बे पलटे

झारखंड के बोकारो में मालगाड़ी बेपटरी, दो डिब्बे पलटे

बोकारो : झारखंड के बोकारो-तुपकाडीह से बुधवार देर रात गुजर रही एक डाउनलाइन मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे उसके दो डिब्बे पलट गए। यह घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई।

इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और डाउनलाइन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया। घटना के बाद से आरपीएफ बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच चल रही है और ट्रैक को साफ किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular