रामगढ़ : झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ के पदाधिकारी व सदस्य मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव सह प्रवक्ता शांतनु मिश्रा से मिले. मिलकर उर्जा मित्रों की समस्याओं से अवगत कराया.
साथ ही एक मांग पत्र भी सौंपा गया. मांग पत्र में मुख्य रूप से उर्जा मित्रों की नौकरी को स्थाई करने, झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के अधीन काम करने, झारखंड राज्य के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी देने, स्वास्थ्य और जीवन बीमा की मांग सरकार से किया गया. संघ के प्रतिनिधि मंडल को शांतनु मिश्रा ने यह आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ऊर्जा सचिव के समक्ष उनकी बातों को रखा जाएगा तथा संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित उच्चाधिकारियों के साथ की जाएगी.उस बैठक में उर्जा मित्रों की समस्याओं को रखा जाएगा. शांतनु मिश्रा ने कहा कि पूरे राज्य में उर्जा मित्रों का शोषण किया जा रहा है.
इससे झारखंड सरकार की बदनामी हो रही है. इसे किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जएगा. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से लोकनाथ महतो, असीम अंसारी, फिरोज अंसारी, उमेश कुमार महतो, गौतम कुमार, दीपक कुमार, मोहन करमाली, सिकंदर अंसारी, मनोरंजन पांडेय, तहसीन कमर, सुधीर कुमार, परमेश्वर कुमार मुन्ना, अमित कुमार, मनोज कुमार, योगेंद्र कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो, ईश्वर कुमार पासवान, मोहसीन रजा, बीरभद्र करमाली, मो इबराज कुरैशी, राजु कुमार, भागवत प्रसाद कुशवाहा, विराज कुमार महतो, अविनाश कुमार विजय कुमार यादव, सैनिक कुमार सिंह, बिनेश मुंडा, पवन कुमार, सुलेंद्र बेदिया समेत जिला भर के उर्जा मित्र भारी संख्या में मौजूद थे.