Wednesday, November 6, 2024
Homeखबर स्तम्भदो दिवसीय डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

दो दिवसीय डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

गिरिडीह : सिहोडीह के आम बगान मैदान में शनिवार देर शाम को दो दिवसीय डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। सिहोडीह युवा संगठन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा समेत अन्य अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर किया।

इसके बाद पहला मुकाबला टुड्डू 11 बनाम समीर इलेवन के बीच खेला।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। बताया कि प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। कहा कि फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीम व खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि विनर टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपए नकद, रनर को ट्रॉफी व 31 हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं सेमीफाइनलिस्ट को ट्रॉफी व 11-11 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिसिप्लीन के लिए 5100 रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के पप्पी सिंह, सुशील शर्मा, श्याम कुमार, अमृत सिंह, केदार वर्मा, सुनील कुमार, उमेश यादव, रंजीत ठाकुर, जितेश सिंह, दीपक मिश्रा, अंकित सिंह, रामा यादव, अली राजा, सुरेंद्र साह समेत अन्य लोग भूमिका निभा रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular