Saturday, June 21, 2025
Homeखबर स्तम्भजेएमएम युवा मोर्चा के सम्मेलन में गिरिडीह के सदर विधायक सोनू ने...

जेएमएम युवा मोर्चा के सम्मेलन में गिरिडीह के सदर विधायक सोनू ने बाहरी नही बल्की झारखंडी करेगे राज्य का फैसला

गिरिडीह : झारखंड युवा मोर्चा के गिरिडीह जिला सम्मेलन सह कार्यशाला में शनिवार को उत्सव उपवन होटल में संपन्न हुआ सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू ने भाजपा, गृह मंत्री अमित शाह और परिवर्तन यात्रा के बहाने भाजपा पर जमकर बरसे। और कहा कि किसी जाति और धर्म से झारखंड नही चलने वाला। बल्कि झारखंड सिर्फ झारखंडियत से चलेगा। हालाकी जेएमएम युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदर विधायक सोनू की ने कहा कि सिर्फ झारखड़ियो के लिए है जो बाहरी बिहारी आ रहे है कहा की पांच साल तक हेमंत सरकार सिर्फ झारखड़ियों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़े, और उनके अधिकार के लिए सरकार में रहे। सदर विधायक सोनू ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा की उन्हे बताना चाहिए की झारखंड की कौन सी सीमा बांग्लादेश से सटा हुआ है। सिर्फ जनता को बरगलाने वाले बात न करे गृह मंत्री, वो खुद गुजरात से आते हैं। अपने गुजरात की चिंता करे। नही तो आने वाले दिनों में जेएमएम के युवा हेमंत सरकार बनाते ही अमित शाह को भी वापस भेज देगी। झारखंड में जाति धर्म देखकर जेएमएम ने कभी शासन नही किया, उसे सिर्फ झारखड़िय्यो के अधिकार से मतलब है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से सदर विधायक सोनू ने कहा की हेमंत सरकार बनाने के लिए जेएमएम के युवा साथी तैयार रहे। इधर युवा सम्मेलन सह कार्यशाला को जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन ने भी संबोधित किया। जबकि सम्मेलन में युवा मोर्चा के दिलीप मंडल, अखिलेश महतो राजू, अभय सिंह, राकेश सिंह टुन्ना, महिला मोर्चा की प्रमिला मेहरा समेत काफी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular