राँची : संथाल में बांग्लादेशी घसुपैठ की वजह से आदिवासियों की घटती आबादी और डेमोग्राफी में बदलाव से जुड़ी दानयल दानिश की जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है | एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अपना पक्ष रखा | फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को लेकर दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया है |