रांची : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहां के क्षेत्र का दौरा किया और विद्युत कर्मियों के साथ सीआईपी टीना मैदान में बैठक की । इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि 23 सितंबर का प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम आर पार की लड़ाई होगी जिसमे हरेक विधुतकर्मी की सहभागिता उनका भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी एक जुट होकर उस दिन घेराव कार्यक्रम में शामिल हो ताकि ऊर्जा निगम से लेकर सरकार तक को मालूम हो कि किसके बलबूते विद्युत सप्लाई की व्यवस्था चल रही है।
श्रमिक संघ की मांगे
- आउटसोर्स व्यवस्था खत्म करो, उर्जा निगम पुरानी व्यवस्था लागू करो ,होमगार्ड के तर्ज पर मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो , नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता तय हो ,10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो,सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरियर नहीं दिया गया है वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो आदि मांग श्रमिक संघ की ओर से रखी गई है#
के सब डिवीजन से उमेश कुमार, मोहम्मद शमी,इमरान अंसारी,रविंद्र महतो,दीपक कुमार ,सचिंद्र महतो, संजय उरांव ,पंचू कुमार, मनु महतो ,ललित महतो ,मोहम्मद तौहीद ,दिलीप महतो ,इम्तियाज अंसारी, चंद्र देव महतो ,संजीत राम, राजू कुमार आदि शामिल हुए.