Saturday, June 21, 2025
Homeखबर स्तम्भराष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का युवा सम्मेलन आयोजित

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का युवा सम्मेलन आयोजित

गिरिडीह : होटल ऑर्बिट में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का युवा सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का अभिन्न हिस्सा है और भविष्य में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ रहकर चुनाव लड़ेगी.

श्री राज ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए घटक दल के हैसियत से सर्वाधिक और सार्थक प्रयास करेगी की एनडीए की अधिक से अधिक उम्मीदवार चुनाव जीते श्री राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. जिसकी सूची भाजपा नेतृत्व को सौंप दी गई है.

श्री राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल होने के नाते अपने सहयोगियों को कैसे समायोजन करती है वह उनके विषय है परंतु राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी हर कीमत पर एनडीए के साथ ही है और रहेग राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का सबसे विश्वसनीय सदस्य है.

भविष्य में झारखंड विधानसभा के चुनाव में एनडीए के साथ रहेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का झारखंड में बड़ा संगठन है मजबूत संगठन है युवा इसके साथ है दलित शोषित वंचित अत्यंत पिछड़ा की एक बड़ी जमात राष्ट्रीय लोग जनशक्ति पार्टी के साथ है और इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को विधानसभा के आने वाले चुनाव में मिलेगा वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछले 5 वर्षों में किए गए वादे को पूरा नहीं किया है और हेमंत सरकार की वादा खिलाफी और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां के आधार पर एनडीए चुनाव लड़ेगी.

कार्यक्रम में युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष नितेश सिन्हा युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मिथुन लाल यादव पार्टी के जिला अध्यक्ष विनीत कुमार प्रधान महासचिव कमलेश शर्मा गणेश चंद्रवंशी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular