फतेहाबाद : फतेहाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बलवान सिंह दौलतपुरिया भले ही अब कांग्रेस टिकट पर मैदान में हों लेकिन अभी भी वह अपनी पुरानी पार्टी इनेलो को नहीं भूले हैं। एक चुनाव सभा में वोट मांगने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और पंजा की बजाय चश्मा का बटन दबाने की अपील कर बैठे। बाद में उन्होंने समर्थकों के टोकने पर अपनी गलती सुधारी।
फतेहाबाद विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बलवान सिंह दौलतपुरिया इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) छोड़ कर आए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दौलतपुरिया कई बार चश्मे के सामने वाला बटन दबाने की बात कही। मंच पर बैठे बलवान सिंह के समर्थकों ने उनका कुर्ता खींचकर उन्हें गलती की याद दिलाई। बलवान सिंह दौलतपुरिया को फिर भी समझ नहीं आया। उनके समर्थकों ने उनसे कहा कि आप इनेलो के लिए वोट मांग रहे हैं और आप कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।