प्रवीण सिंह
चतरा : जिले की हंटरगंज थाना पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 देशी कट्टा, 6 गोली, एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल व एक पिट्ठू बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में तीन गया जिले के गेरुवा थाना तथा एक हंटरगंज प्रखंड का रहने वाला है। एसपी विकास पांडेय ने बताया कि सभी अपराधी हंटरगंज डोभी मुख्य मार्ग पर ट्रक एवं अन्य चारपहिया वाहनों में लूट की योजना बना रहे थे। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मोटरसाइकिल सवार लड़के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से डोभी की ओर जा रहे हैं।
इसी सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुवे एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन और थाना प्रभारी हंटरगंज के द्वारा नागर सौहाद मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे लड़के पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें खदेड़कर पकड़ा तो उन्होंने अपराध की योजना को स्वीकार किया। और उनसे उपरोक्त हथियार आदि बरामद हुए.