Saturday, June 21, 2025
Homeखबर स्तम्भकोडरमा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

कोडरमा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

कोडरमा : जिले में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में बीती रात चंदवारा थाना अंतर्गत टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रेलर वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के गया निवासी रविंद्र कुमार (35) के रूप में हुई है।

रविंद्र कुमार टोल टैक्स के समीप अपने वाहन को खड़ा कर बाजार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना तिलैया थाना क्षेत्र के महतो अहरा के समीप हुई है। बीती रात लगभग 10 बजे साइकिल से अपने घर जा रहे उमेश यादव (40) को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। वह गुमो खरीटांड़ के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular