Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भकोलकाता में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टरों को है मुख्यमंत्री के जवाब...

कोलकाता में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टरों को है मुख्यमंत्री के जवाब की प्रतीक्षा

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार तड़के 3:50 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ई-मेल किया, लेकिन उन्हें अब तक उसका कोई जवाब नहीं मिला। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि इसके पहले उन्हें जो ई-मेल मिला था उसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति का कोई उल्लेख नहीं था। भ्रम दूर करने के लिए उन्होंने अपनी मांगों को ई-मेल के जरिए भेजा लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

स्वास्थ्य भवन के सामने धरना दे रहे जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बुधवार दोपहर को आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल जब स्वास्थ्य भवन परिसर में पहुंचीं तो वहां मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने ‘गो बैक’ के नारे लगाए। हालांकि अग्निमित्रा का दावा है कि वह धरने को राजनीतिक रंग देने नहीं आई थीं बल्कि किसी अन्य काम से वहां मौजूद थीं। आंदोलनकारी डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। एक जूनियर डॉक्टर किंजल नंदा ने कहा कि सरकार अगर सकारात्मक कदम उठाएगी तभी कोई निर्णय लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular