Thursday, November 21, 2024
Homeखबर स्तम्भआज है गणेश चतुर्थी का महापर्व

आज है गणेश चतुर्थी का महापर्व

आज गणेश चतुर्थी का महापर्व है। आज गणपति बप्पा घर-घर पधारेंगे। देशभर के पंडालों और घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के पर्व का विशेष महत्व होता है। हिंदू देवी-देवताओं में गणेश सबसे प्रसिद्ध और ज्यादा पूजे जाने वाले देवता हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता के रूप में माना जाता है कि उनकी पूजा करने से सभी प्रकार के दुख और कष्टों का नाश होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी को मनाया जाता है।

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 6 सितंबर की दोपहर को 3 बजकर 1 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन अगले दिन 7 सितंबर की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, इस वर्ष गणेश चतुर्थी का शुभारंभ आज यानी 7 सितंबर, दिन शनिवार से होगा। इसी दिन गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना होगी और व्रत रखा जाएगा।

7 सितंबर को यानी आज गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त, सुबह 11 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर के 1 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। इस प्रकार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 31 मिनट तक रहेगा, इस दौरान भक्तजन गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर सकते हैं।

कई पंडितो ने ये बताया है कि गणेश चतुर्थी पर आज गणपति स्थापना के लिए 3 शुभ मुहूर्त हैं।

  1. सुबह के समय गणपति स्थापना मुहूर्त:  सुबह 07:36- 09:10 तक

  2. मध्याह्न काल मुहूर्त – दोपहर 11:03 – 01:34 तक

  3. तीसरा शुभ मुहूर्त – दोपहर 01:53 – 03:27 तक

RELATED ARTICLES

Most Popular