Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भमप्रः श्रद्धालुओं से भरी कार की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत,...

मप्रः श्रद्धालुओं से भरी कार की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं। वे छतरपुर में बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

पुलिस के अनुसार, छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में दर्शन कर वापस लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की कार शनिवार तड़के करीब तीन बजे सिरोंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान एक ट्रक पेट्रोल पंप से बाहर की ओर निकला, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं से भरी कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पिचक गई, जिसके कारण पुलिस को शव और घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

RELATED ARTICLES

Most Popular