Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भपारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म है कहां शुरू कहां ख़तम

पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म है कहां शुरू कहां ख़तम

जयपुर : लोकप्रिय पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली आगामी फिल्म “कहां शुरू कहां खतम” से अपना स्क्रीन डेब्यू करने जा रही हैं। 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही इस पहली फिल्म में ध्वनि भानुशाली आशिम गुलाटी के साथ अभिनय करती नज़र आएंगी।अपने धमाकेदार गानों से दर्शकों का दिल जीत चुकी ध्वनि के अभिनय का दर्शकों को इंतज़ार है।

लुका छुपी, मिमी, ज़रा हटके ज़रा बचके और आने वाली फिल्म छावा जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में पहचान बना चुके लक्ष्मण उटेकर विनोद भानुशाली, करिश्मा शर्मा और कमलेश भानुशाली के साथ इस फ़िल्म के निर्माता हैं।फ़िल्म का निर्माण भानुशाली स्टूडियोज़ लिमिटेड और कठपुतली क्रियेसंस के बैनर पर किया गया है। ध्वनि ने जयपुर में आज मीडिया को बताया कि यह फ़िल्म भारत के एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो दर्शकों को कई यादगार क्षणों और हंसी से लोटपोटकर देने वाले दृश्यों से भरपूर मनोरंजन करेगी। फ़िल्म की कहानी एक कपल के परिवार और उनकी शादी के इर्द-गिर्द घूमती हैं। मैं इस फ़िल्म में एक भगोड़ी दुल्हन का किरदार कर रही हूँ जबकि अशीम एक शादी में ख़लल डालने वाले की भूमिका में है। फ़िल्म में प्यार और कॉमेडी की भरपूर डोज़ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular