गिरिडीह : जिला बार एसोसिएशन की ओर से संघ भवन में बुधवार को विदाई समारोह आयोजित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ-साथ दो अन्य न्यायिक अधिकारियों को विदाई दी गई। बताया गया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडे और सत्र न्यायाधीश षष्ठम लक्ष्मीकांत के स्थानांतरण पर यह विदाई समारोह आयोजित किया गया था। बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रकाश सहाय महासचिव चुन्नुकांत ओर अन्य पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने तीनों न्यायिक अधिकारियों को बुके भेंट किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के कार्यकाल की चर्चा की गई। प्रकाश सहाय ने कहा कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के महज 5 माह का कार्यकाल सभी अधिवक्ताओं के लिए शानदार पल का सफल रहा। वहीं अन्य दोनों न्यायिक अधिकारियों के कार्यकाल की भी सराहना किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद ने कहा कि कम समय में यहां के अधिवक्ताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला। आप सभी से जो मुझे भरपूर प्यार मिला उसे हम कभी नहीं भूल सकते। कहां की बड़े अधिवक्ताओं से हम आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं। अधिवकता चुन्नुकांत ने कहा की हम तीनों न्यायिक अधिकारियों के आगे की जीवन सुखमय व्यतीत हो ऐसी कामना करते हैं और जहां भी कार्य करें वहां यश की प्राप्ति हो। मौके पर उपाध्यक्ष अजय कुमार मंटू दशरथ प्रसाद एवं अन्य बार एसोसिएशन के अधिकारी न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद थे।