Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भरांची से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सोमवार...

रांची से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सोमवार से गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर होने लगा

गिरिडीह : रांची से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सोमवार से गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर होने लगी है। आज सुबह वंदे भारत ट्रेन का ठहराव तय समय के अनुसार सुबह 7:55 बजे पारसनाथ स्टेशन पर रुकी। यहां झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया। इस दौरान मंत्री बेबी देवी ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से लोगों को काफी सुविधा होगी। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि यहां के लोगों की मांग थी कि बाबा भोले की नगरी वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर हो। लोगों की इस मांग को उचित पटल पर रखा गया और आज यह मांग पूरी हुईं। धनबाद के सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के ठहराव से जैन तीर्थस्थल आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। इस ट्रेन के माध्यम से लोग समय पर रांची भी पहुंच सकेंगे। समय सारिणी को लेकर बताया गया की वंदे भारत ट्रेन रांची से प्रातः 5:10 बजे खुलेगी, पारसनाथ स्टेशन में सुबह 7:55 पहुंचेगी. 7:57 यहां से प्रस्थान का समय है और ट्रेन दोपहर 12:48 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं शाम पहुंचेगा 4:05 बजे ट्रेन वाराणसी से खुलेगी. शाम 8:50 बजे ट्रेन पारसनाथ पहुंचेगी और फिर 8:52 में यहां से खुलने के बाद रात 11:55 में रांची पहुंचेगी। कार्यक्रम में रेलवे पदाधिकारी विनित कुमार, अमरेश कुमार, आशीष कुमार के अलावा कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, प्रदीप साहू, संजीव सिंह गुड्डू, झामुमो नेता राजू महतो, आजसू नेत्री यशोदा देवी, संजीव जैन मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular