Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र...

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज रांची लौट आए

रांची : बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल मराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद उन्होंने मुलाकात की। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इस लिहाज से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करने के साथ उनका मार्गदर्शन भी लिया।

चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के कारण पार्टी नेताओं में नाराजगी की खबरों का खंडन करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन के आने से भारतीय जनता पार्टी और अधिक मजबूत होगी। जासूसी प्रकरण पर कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अब यही काम बचा है कि कौन कहां जा रहा है कौन क्या खा रहा है इस पर नजर रखना |

RELATED ARTICLES

Most Popular