Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भअतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

गिरिडीह : शहर के बड़ा चौक समेत अन्य इलाकों में सोमवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इसका नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते कर रहे थे। अभियान में एसडीपीओ सदर विनोद कुमार रवानी, नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचम्बा थाना प्रभारी मंटू कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो और निगम के अधिकारी मौजूद थे। बड़ा चौक के अलावे बस स्टैंड रोड नेताजी चौक नटराज चौक पर इस अभियान को गति दी गई। इस क्रम में सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ा करने वाले चालकों का चालान काटा गया वहीं ऐसे दुकान जो अवैध तरीके से सड़क और सामने के स्पेस को कब्जा किया हुआ था उसका भी चालान काटा गया और आगे से ऐसी गलती दुबारा नहीं करने का साफ निर्देश दिया गया। वहीं सड़क किनारे दुकान सजाने वाले ठेला को खदेड़ा गया।

इस बाबत सदर एसडीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या बड़ी समस्या बनी हुई है इससे निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और आगे भी यह जारी रहेगा। इन्होंने कहा की टोटो के कारण भी इलाकों में जाम की समस्या उत्पन्न होती है साथ ही जहां-तहा वाहन खड़ा करने और सड़कों को कब्जा कर दुकान सजाने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। कहा की लोगों को हर हाल में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी। SDPO ने आम लोगों से इस अभियान में साथ देने की अपील की ओर लोगों से जहां-तहां गाड़ी नहीं खड़ा करने की भी बात कहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular