Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भयोग शिक्षकों ने केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा

योग शिक्षकों ने केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा

रांची : आयुष आरोग्य मंदिर में कार्य कर रहे योग शिक्षकों ने केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा। योग प्रशिक्षको ने अपनी समस्या से संजय सेठ को अवगत कराया। योग प्रशिक्षक की बहाली 2019 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड रांची के पत्रांक 9/RCH – 308/2018 – 581(MD) दिनांक 13/ 06/ 2019 के आलोक में बहाली निकाली गई थी। जिसमें प्रत्येक सत्र के लिए 250 पराश्रमिक के रूप में दिया जा रहा है। जो की आज भी 250 ही दिया जा रहा है। जो की न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम है। योग प्रशिक्षको ने अपनी मांग रखा की हमें स्थाई करते हुए उचित वेतनमान दिया जाए।जबकि सभी योग प्रशिक्षक उच्च योग्यता धारी है।

उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हम आप लोग की मांग को आयुष मंत्री के समक्ष रखेंगे आप लोगो की समस्या का समाधान करने का यथासंभव कोशिश करेंगे आप लोग की मांग उचित है। इसमें मुख्य रूप से आनंद रंजन, मनोज कुमार उपाध्याय, शत्रुघन कुमार, संदीप कुमार ठाकुर , रूपेश कुमार, नूपुर कुमारी, पूनम प्रसाद, दीप्ति तिवारी एवं योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular