Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भकोलकाता के आरजीकल अस्पताल मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुए...

कोलकाता के आरजीकल अस्पताल मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर प्रोटेस्ट रैली निकाली गई

गिरिडीह : कोलकाता के आरजीकल अस्पताल मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर गुरुवार को स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओ ने झंडा मैदान से प्रोटेस्ट रैली निकाली। इस दौरान न्याय की देवी के रूप में डेजी रानी रैली में मौजूद रही। इस रैली में उद्योगपति डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, विकास खेतान, प्रदीप अग्रवाल ,प्रमोद कुमार अग्रवाल ,निर्मल सलामपुरिया, प्रिंसिपल शालिनी खोवाला, सहायक व्याख्याता समेत कई प्रशिछू छात्र छात्रा मौजूद रही। रैली की शुरुआत झंडा मैदान से हुआ जो शहरी क्षेत्र के मधुबन वेजिस चौक, रीतलाल वर्मा चौक, टावर चौक, काली बाड़ी चौक मकतपुर चोक समेत शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

इस मौके पर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के के साथ किए गए अपराध को निंदनीय बताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और फांसी की सजा यथाशीघ्र देने की मांग की गई। महाविद्यालय की प्रिंसिपल ने कहा कि एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कारियो ने क्रूरता किया है वह बर्दाश्त से बाहर है। इन्होंने सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पूर्ववर्ती छात्र संगठन, रोहित पांडेय मुकेश कुमार अमर सोनी सिद्धि सिन्हा बरंजित कौर अजय कुमार आदि अनेकों प्रशिक्षु छात्र छात्रा शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular