Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भरांची पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए...

रांची पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया

रांची पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी  कार्रवाई करते हुए 03 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी उग्रवादी घटना अंजाम देने की फिराक में जुटे थे। हालांकि मामले की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित छापड़ बालू घाट में टीएसपीसी उग्रवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद बुढ़मू थाना और खलारी डीएसपी के द्वारा छापेमारी की गई जिसके बाद 03 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास एक कार्बाइन, मैग्जीन, जिंदा कारतूस,02 बाइक, टीएसपीसी का पर्चा, एक राउटर, पिट्ठू,गोली रखने का पाउच सहित अन्य सामान बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश गंझू, राहुल लहरी,और मोनू बड़ाइक शामिल है। सभी टीएसपीसी संगठन के दिवाकर गंझू के दस्ते के सक्रिय सदस्य है। इनके द्वारा छापड़ बालू घाट और बड़कागांव स्थित ब्लू घाट में भी गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया था तो वही भुरकुंडा और बड़कागांव में भी अन्य वारदात को अंजाम दिया गया था। इन कुख्यात टीएसपीसी उग्रवादियों की गिरफ्तारी से संगठन की धार कमजोर होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular