गिरिडीह : इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने पचम्बा गर्ल्स हाई स्कूल की लड़कियों और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मिलकर कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म एवम निर्मम हत्या के विरोध में एक प्रदर्शन रैली निकाली ।
ये रैली पचम्बा गर्ल्स हाई स्कूल से निकलकर पचम्बा चौक तक गई
सभी ने नारेबाजी करते हुए ये अपील किया कि भविष्य में किसी भी बालिका या महिला के साथ ऐसा दुष्कर्म ना किया जाए और ऐसा करने वालों को कठोर से कठोर दंड दिया जाए जिसे देखकर भविष्य में कोई ऐसा करने से डरे ।
उपस्थित सदस्याएं – क्लब अध्यक्षा डॉक्टर रूपाश्री खेतान , डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन रश्मि गुप्ता , पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनन्दन,पास्ट प्रेसिडेंट रेखा तर्वे , एवम क्लब सदस्या डॉली हलधर |