गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय बख्शी रोड में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई उपस्थित कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उसके बाद कांग्रेस कार्यालय से उनकी जयंती के अवसर पर सद्भावना यात्रा निकाली गई यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए टॉर्चर पर समाप्त की गई सभी कांग्रेसियों ने हाथ में झंडा बैनर लिए हुए थे अपने संबोधन में कांग्रेसियों ने कहा कि भारत के आधुनिक युग के निर्माता एवं संचार क्रांति के नायक पंचायती राज के संस्थापक एवं युवाओं को 18 साल के उम्र में अपने मत का उपयोग करने का अधिकार दिया था इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, नरेश वर्मा ,मदनलाल विश्वकर्मा,मंजू कुमारी, अजय सिन्हा,रामू ओझा, ऋषिकेश मिश्रा, राजेश तुरी,सीताराम पासवान, अल्पसंयक अध्यक्ष नूरी, जुनेद आलम, प्रोफेसर मंजूर अंसारी, शब्बीर अहमद खान, गुलाम मुस्तफा, लड्डू खान,मोहम्मद चांद, आसिफ, सद्दाम,नदीम,सिकंदर,मनोज दास , माइकल, मनोज राय, आवदेश राय, अनिल चौधरी