Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भसावन पूर्णिमा पर बड़ा चौक पर जुटे शिवभक्त, बराकर से जल लेकर...

सावन पूर्णिमा पर बड़ा चौक पर जुटे शिवभक्त, बराकर से जल लेकर दुखिया महादेव में किया जलाभिषेक

गिरिडीह : शिवभक्तों की भीड़ रविवार की रात बड़ा चौक से झूमते हुए गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित बराकर धाम की और रवाना हुई। गेंरूवा वस्त्र में हजारों शिवभक्त बड़ा चौक पहुंचे,विश्व हिंदू परिषद, सलूजा गोल्ड, मानव सेवा परिवार, जन्हा अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद व श्री रामबालक समिति सह लंपट कावरियाँ द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया।
जहां बराकर धाम से जल उठाकर बाबा दुखिया महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जुटे श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते के साथ खीर, चाय, शर्बत के फलों के भी इंतजाम किए थे।

वहीं टफकॉन के द्वारा डीजे की व्यवस्था बड़ा चौक में की गई थी कावरियों के लिए आकर्षक का केंद्र था जहाँ भक्ति गीतों व भजनों में कांवरियों की भीड़ काफी देर तक झूमती रही। इस दौरान शाम सात बजे से ही बड़ा चौक में कांवरियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

मौके पर भाजपा नेता दिनेश प्रसाद यादव राजेंद्र यादव विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनूप यादव शिवपूजन कुमार गुड्डू यादव संतोष गुप्ता शक्ति चंद्रवंशी सूरज कुमार राष्ट्रीय बजरंग दल से रितेश पांडेय सुजीत कुमार गौरव कुमार सुमित समिति के सदस्य गण लगे हुए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular