Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भअंतिम सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने  किया निरीक्षण

अंतिम सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने  किया निरीक्षण

रांची : रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रविवार देर रात को अंतिम सोमवारी को लेकर रांची शहर की पूरी विधि-व्यवस्था का मुआयना किया।

उपायुक्त नें सोमवारी को लेकर बनाए गए स्वागत शिविर कर्बला चौक का मुआयना करते हुए सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने अंतिम सोमवारी को लेकर रांची शहर में विधि-व्यवस्था देखने निकले तो उस दौरान वे चुटिया स्थित राम मंदिर और नामकुम में स्वर्ण रेखा घाट का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी राय ली। साथ यहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की यहां श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं हो । साथ इस दौरान पूरी विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद रहें यह सुनिश्चित रखें।

उपायुक्त ने अंतिम सोमवारी को लेकर पूरी शहर का विधि व्यवस्था अच्छा रहें इसको लेकर सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular