Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भऋषभ शेट्टी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और नित्या मेनन,मानसी पारेख ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री...

ऋषभ शेट्टी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और नित्या मेनन,मानसी पारेख ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। देश के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा पुरस्कारों के रूप में जाना जाने वाला राष्ट्रीय पुरस्कार किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस बार ये पुरस्कार उन फिल्मों को दिए गए हैं, जिन्हें 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच फिल्म सेंसर बोर्ड ने सेंसर सर्टिफिकेट दिया है।

0वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. ऋषभ शेट्टी को कन्नड़ फिल्म कंतारा में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार निथ्या मेनन और मानसी पारेख को थिरुचित्रम्बलम और कच्छ एक्सप्रेस के लिए मिला. वहीं ब़ॉलीवुड एक्टर मनोज वायपेयी को फिल् म गुलमोहर के लिए   स्पेशल मेंशन आवार्ड से नवाजा गया है. आपको बता दें कि आज ये आवार्ड्स उन फिल्मों के लिए दिया गये हैं . जिन्हें 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म का सर्टिफिकेशन दिया था.

देखें किस-किसने किस कैटिगरी में अवॉर्ड जीता

बेस्‍ट मराठी फिल्‍म – वाल्‍वी
बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म – काबेरी अंतराधन
बेस्‍ट म्‍यूजिक अवॉर्ड – प्रीतम (ब्रह्मास्‍त्र)
बेस्‍ट लिरिक्‍स अवॉर्ड – नौशाद सादर खान (फौजा)
बेस्‍ट एडिटिंग अवॉर्ड – अट्टम (मलयालम)

बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म – KGF चैप्‍टर 1
बेस्‍ट स्‍टंट कोरियोग्राफी – KGF चैप्‍टर 1
बेस्‍ट तमिल फिल्‍म – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1
बेस्‍ट तेलुगू फिल्‍म – कार्तिकेय 2
स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड – मनोज बाजपेयी (गुलमोहर)

बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन – अपराजितो
बेस्‍ट डायरेक्‍टर – सूरज बड़जात्‍या (ऊंचाई)
बेस्‍ट एक्‍टर – ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्‍ट एक्‍ट्रेस – नित्‍या मेनन (थिरुचित्रम्बलम), मानसी पारेख (कच्‍छ एक्‍सप्रेस)
बेस्‍ट फिल्‍म अवॉर्ड – अट्टम (मलयालम)
बेस्‍ट ताइवा फिल्‍म – सिकाइसल
बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म – सऊदी वेल्लक्का

RELATED ARTICLES

Most Popular